Forever Awakening Eye Cream | फॉरएवर अवकिंग आई क्रीम


आज हम आपको Forever Living Company कंपनी के सबसे बेहतरीन  प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रही है, इसके फायदे सुनकर आप भी इसका इस्तेमाल करने से अपने आप को नहीं रोक पाएंगे। आज हम बताने वाले है, Forever Living Company के प्रोडक्ट Forever Awakening Eye Cream के बारे में यह शुद्ध एलोवेरा और जोजोबो  से मिलकर बना हुआ 100% नेचुरल प्रोडक्ट है साथ ही इसमें उन सभी इंग्रेडिएंट्स को मिलाया गया है जो कि, आपकी आँखों की स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होते हैं यह प्रोडक्ट खास तोर पर आँखों की स्किन को फायदा पहुँचाता हैForever Awakening Eye Cream में आपको ऐसे सभी नूट्रिशियन मिलते हैं जो कि, आपकी आंखों की स्किन को काफी हेल्दी बना सकते हैं

Forever Awakening Eye Cream क्या है?

Forever Awakening Eye Cream आँखों के लिए बनाया गया एक क्रीम है इसमें आपको एलोवेरा के साथ ग्लिसरीन और ओलिव ऑयल भी मिला हुआ देखने को मिलता है, जिसमें अच्छी मात्रा में विटामिन ही होता है जो कि स्क्रीन के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है इस Eye Cream के अंदर एक बहुत ही खास तत्वों को मिलाया गया है, जिसे B वैक्स कहा जाता है यह मधुमक्खियां के छत्ते से लिया गया मोम होता है, इसके साथ ही इसमें पिंक सिल्क ट्राई की छाल का एक्सट्रैक्ट भी इसमें मिलाया गया है जो की स्पेसिफिक परपज के लिए इसमें डाला गया है

इस  Eye Cream को बनाने के पीछे Forever Living Company का  उद्देश्य आपकी आंखों के आसपास के त्वचा को सही तरीके से पोषण प्रदान करना और उसे स्वस्थ बनाएं रखना हैयह एक ऐसा फार्मूला है जो की,आँखों की स्किन को हाइड्रेट करके प्राकृतिक कोलाजन बनाए रखने में काफी मदद करता है, ताकि संवेदनशील आज क्षेत्र को और अधिक बेहतर बनाया जा सके कई बार हमने देखा है की आंखों के आसपास का क्षेत्र काफी काला हो जाता है

इसके साथ ही यहां पर आपको काफी ज्यादा मात्रा में झुर्रियां भी देखने को मिलती है इन सभी कंडीशन में आप Forever Awakening Eye Cream का इस्तेमाल कर सकते है इसके साथ ही यह आपकी आंखों को काफी सुंदर बना देता है

Forever Awakening Eye Cream के फायदे

आंखों के नीचे की काली त्वचा को

Forever Awakening Eye Cream में आपको अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट मिला हुआ पाया जाता है जो कि, आपकी आंखों के नीचे की त्वचा को काफी फ्रेश रखता हैसाथ ही मौजूद काले घेरे को भी काम कर देता है यह क्रीम विटामिन सी के साथ मौजूद है जो, आपकी त्वचा का रंग भी साफ करने का काम करता है

आँखों को हाइड्रेट रखने में मदद करता है

हम सभी जानते हैं की आंखों के नीचे की त्वचा काफी संवेदनशील होती है, इसके साथ यह काफी नाजुक होती है इसलिए इसे काफी हाइड्रेट रखने की भी जरूरत होती है, ऐसे में Forever Awakening Eye Cream क्रीम आपको आंखों की स्क्रीन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है

आंखों के नीचे की झुर्रियां खत्म करता है

हम सभी जानते हैं की आंखों के नीचे कहीं बाहर झुर्रियां आ जाती है, जिससे कि आपकी उम्र ज्यादा नजर आने लगती है लेकिन इस क्रीम में आपको पर्याप्त पोषण और नुट्रिशन देखने को मिलते हैं जो कि, आपकी आंखों की स्किन के नीचे आई झुरिया समाप्त कर देते हैं

आंख को बेहतर और चिकना बनाये

Forever Awakening Eye Cream आंख क्षेत्र को बेहतर बनाने और चिकना बनाने में काफी मदगार है इसमें पेप्टाइड तकनीक के साथ पेटेंट सामग्री को जोड़ती है, जिससे रेखाओं, झुर्रियों और काले घेरों को कम किया जा सकता है Awakening Eye Cream में स्वस्थ कोलेजन का समर्थन करने के तत्व शामिल है, जो त्वचा की चिकनाई में सुधार करने का कार्य करते है, जिसके परिणामस्वरूप आंखों के आसपास की त्वचा मोटी, मजबूत होती है।

स्किन को मॉइश्चराइज करती है

Awakening Eye Cream न सिर्फ हाइड्रेटिंग है, बल्कि ये सन डैमेज से भी आपकी आँखों को बचाती है। स्किन को मॉइश्चराइज करती है और साथ ही साथ ये जरूरी एंटीऑक्सिडेंट्स भी प्रदान करती है। आप इसे रात में सोने से पहले भी लगा सकते हैं और साथ ही साथ सुबह घर से बाहर निकलते समय भी लगा सकते, जिससे की आपकी आँखों को धुप से बचाया जा सके।

आँखों के डार्क सर्कल  करे

अगर आपकी आँखों के निचे ज्यादा मात्रा में डार्क सर्कल है और आँखों के निचे रिंकल्स हैं तो आप Forever Living Company के Forever Awakening Eye Cream का उपयोग कर  सकते हैं। इस अंडर आई क्रीम की खासियत यह  है कि ये रिंकल्स तो कम करती है, लेकिन डार्क सर्कल को बिलकुल खत्म कर देती है। इसके लिए आपको इसे रोजाना लम्बे समय तक उपयोग करना होता है।

Forever Living Company के अन्य खास प्रोडक्ट

Forever  कंपनी द्वारा बनाए गए ऐसे और भी कई  प्रोडक्ट्स आपको देखने को मिल जाएंगे जैसे Aloe MSM Gel, Aloe Sunscreen, Forever Aloe Lips आदि आप इनका भी उपयोग अपने लिए कर सकते हैं यह सभी प्रोडक्ट्स प्राकृतिक तरीके से निर्मित है, जिससे कि आपको किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है

Forever Awakening Eye Cream का उपयोग कैसे करे?

क्रीम का उपयोग करना काफी आसान है Forever Awakening Eye Cream उपयोग करने के लिए आप इसे पहले अपनी उंगली में थोड़ी मात्रा में ले और आंखों के नीचे और आसपास धीरे-धीरे लगाये। इस क्रीम को लगाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि, इसे लगाते समय अपनी आंखों को बचाएं और यदि आंखों में लग जाता है और जलन होती है तो आप इसे अच्छे साफ पानी से धो सकते हैं ऐसे में यदि जलन बंद नहीं होती है तो, आप अपने चिकित्सक से इसके लिए परामर्श ले सकते हैं इस क्रीम को रोजाना आप सुबह और शाम लंबे समय तक इस्तेमाल  करें ताकि आपको इसका बेहतर फायदा देखने को मिल सके

जरुरी टिप्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, आपको वही अंडर आई क्रीम चुनना चाहिए, जो क्रीम आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ पड़े डार्क स्‍पॉट और पिगमेंटेशन को मिटाने के लिए बेहतर होती हैं। इसके साथ ही यह त्वचा को जल्दी ठीक होने में मदद करती हैं। इसके लिए Forever Living Company द्वारा बनाई गयी, Forever Awakening Eye Cream सबसे बेस्‍ट रिजल्‍ट देने में सक्षम है।

Awakening Eye Cream में शामिल सामग्री

Awakening Eye Cream  में आपको एलो बारबाडेन्सिस पत्ती का रस, पानी कैप्रिलिक/कैप्रिक ट्राइग्लिसराइड, आइसोमाइल लॉरेट,ग्लिसरीन,पॉलीग्लिसरील-6 डिस्टीयरेट, जोजोबा एस्टर, प्रोपेनडिओल, लॉरिल लॉरेट, सेटेराइल ओलिवेट, सॉर्बिटन ओलिवेट, पॉलीहाइड्रॉक्सीस्टीयरिक एसिड जैसे और भी कई मिश्रण आपको इसमें देखने को मिल जायेगे, जो की आपकी आँखों के लिए सबसे बेहतर है 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form